
India Rise Special
वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के जय रावत ने मारी बाजी, हासिल किया प्रथम स्थान
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में सीनियर ओपन स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप 2022 में 93 से 105 किलोभर वर्ग में अल्मोड़ा के जय रावत ने बाजी मारी है। जय रावत इससे पूर्व राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में दो बार पदक जीत चुके हैं।
उपलब्धि पर सुयश कांडपाल, संतोष उप्रेती, दिनेश नगरकोटी, राजेंद्र कनवाल, अमित वर्मा, चंद्र शेखर कांडपाल, आकाश गोस्वामी, दीपा बिष्ट, सोनाली मल, शिवांगी जीना, जगदीश आदि ने उन्हें बधाई दी है।