पांच दिनों से लापता युवक का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पिथौरागढ़। पिछले पांच दिनों से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के ग्राम बेड़ा गांव से एक युवक लापता था । परिवार वालों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस जो तलाश के दौरान युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछले पांच दिनों से लापता को बेड़ा गांव के रहने वाले गौरव उपाध्याय पुत्र स्व. प्रकाश चंद्र उपाध्याय का शव बेड़ा गाड़ से बरामद किया गया। सूचना पर कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरव का शव मिलने पर परिवार वालो ने गौरव की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि, ” गौरव उपाध्याय के परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।”