दिल्ली के बसंत बिहार में संदिग्ध अवस्था में मिले मां और 2 बेटियों के शव, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के वसंत विहार (Basant Bihar) के एक फ्लैट में मां और 2 बेटियों की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार के एक फ्लैंट के अंदर तीन शव संदिग्ध हालात(suspicious circumstances) में मिंल हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मरने वालों में मां और 2 बेटी है, मां का नाम मंजू और दोनों बेटियों का नाम अशिका और अंकु बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- अयोध्या: 1 जून से शुरू होगा रामलला गर्भगृह मंदिर का निर्माण, सीएम योगी रखेंगे नींव
तीनो दम घुटने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला वसंत अपाटमेंट मकान नम्बर 207 का है। फ्लैंट के सभी खिड़की दरवाजे अंदर से बन्द थे। जब पुलिस ने फ्लैट का दरवाजे खोला तो पाया कि घर में गैस सिलिंडर थोड़ा खुला हुआ था। इतना ही नहीं घर के अंदर तीन छोटी अंगीठियं भी मिली। माना यह जा रहा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई हैं। वहीं सुसाइड़ नोट भी मिले हैं। फिलहाल मामले को लेकर
जांच में जुटी हुई है। पुलिस को वसंत विहार के एक पफ्लैट से 3 शव मिले। फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा खोला और
पाया कि गैस सिलेंडर आंशिक रूप से खुला था.
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में रविवार को खुले हेमकुंड के कपाट, पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
पुलिस ने जतायी आत्महत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि गैस सिलिंडर आंशिक रूप से खुला हुआ था और एक सुसाइड नोट भी मिला। जिस कमरे में तीनों शव मिले, उनमें एक अंगीठी भी जल रही थी। माना जा रहा है कि तीनों की घुटन से मौत हुई है। मृतकों की पहचान मंजू और उसकी दो बेटियों अंशिका व अंकु के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, परिवार के मुखिया की अप्रैल 2021 में कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। तब से ही परिवार डिप्रेशन में था। बीमार होने की वजह से मंजू बिस्तर पकड़ चुकी थी। पुलिस अभी मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।