Delhi
डीडीएमए की बैठक आज, जानिए किन बंदिशों से मिल सकती है राहत
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आज बैठक करेगा। जिसमें कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद पहले से लागू बंदिशों में छूट मिलने की संभावना है। बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने और स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला हो सकता है।
व्यवसायिक गतिविधियों को मिल सकती है छूट
वहीं, जिम, स्पा समेत दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों में भी ढील दी जा सकती है। जिम और स्पा संचालकों की मांग की है कि, संक्रमण कम होने के बाद अब सभी फिटनेस सेंटर खोल दिए जाएं।
कोरोना के मामलों में कमी को लेकर बैठक
अधिकारियों का कहना है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बंदिशें लगाई गई थीं। कोरोना के मामले अब हर दिन कम होते जा रहे हैं। संक्रमण दर इस वक्त 5 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। फिलहाल डीडीएमए की बैठक में इसमें कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी।