गली के कुत्ते की हत्या के आरोप में बहू ने ससुर और देवर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, जानिए क्या पूरा मामला?
ऊधमसिंह नगर : उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहाँ एक बहू ने गली के कुत्ते की हत्या के मामले में अपने ससुर और देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह पूरा मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है, जहां रेखा नाम की महिला ने अपने ससुर सुरेंद्र सिंह और देवर अमित कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
महिला ने पुलिस के दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में कहा की, ”22 फरवरी 2022 को शाम के करीब 7 बजकर 40 मिनट पर इस गली की कुतिया की दोनों बाप-बेटे ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में अपने ससुर को निर्दयी करार दिया है. महिला का आरोप है कि इन लोगों ने एक पशु की हत्या की है.”
महिला ने 27 फरवरी को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन ने फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की थी. लेकिन अब ये मामला मेनका गांधी के संज्ञान में लाया गया है. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के मुताबिक़, महिला रोज ही मोहल्ले के कुत्ते को खाना खिलाती थी. एक दिन किसी बात से गुस्साए उसके ससुर और देवर ने उस कुत्ते की क्रिकेट बैट से पिट कर कुत्ते की हत्या कर दी. जिससे महिला को काफी दुःख हुआ. जिसके बाद महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंची. महिला का आरोप है कि उसका एक देवर पुलिस में है, जिसके दबाव के चलते पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी.
ये भी पढ़े :-पढ़ें योगी सरकार की सौ दिन की उपलब्धियां की बारे में….
इसके बाद रेखा ने बताया की, इसके बाद उसके पति ने पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली मेनका गांधी को ईमेल कर इस घटना की जानकारी दी और आरोप लगाया कि पुलिस इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. इसके बाद मेनका गांधी ने पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करने को कहा तो पुलिस भी अब हरकत में आ गई है.