
कर्नाटक के बाद राजस्थान में भी ओमिक्रॉन दे सकता है दस्तक, दक्षिण अफ्रीका से आये 4 लोग निकले कोरोना संक्रमित
जयपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कर्नाटक में सबसे पहले दस्तक दी है। जिसमें दो लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए है। कर्नाटक के बाद अब जयपुर में भी ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में एक शादी में शामिल होने पहुंचे जयपुर के एक परिवार के सदस्य चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से दुबई और फिर मुम्बई से जयपुर पहुंचा है।
जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे चारों लोगों के संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित परिवार के सदस्य यात्रा के दौरान कई लोगों के सम्पर्क में भी आये होंगे। दरअसल, 28 नवंबर को जयपुर के सिटी पैलेस स्थित एक शादी के कार्यक्रम में यह परिवार भी शामिल हुआ था। जिला प्रशासन का कहना है कि परिवार के एक व्यक्ति को ऑपरेशन करवाना था। इससे पहले उसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन जब व्यक्ति के दक्षिण अफ्रीका से लौटे होने की बात पता चली तो स्वास्थ्य महकमे के हाथ-पांव फूल गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें सामने आया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटा परिवार 16 लोगों के सम्पर्क में आया हैं । जब उन 16 लोगों की जांच की गई तो उनमें से भी 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।