Trending

राजस्थान के मवेशियों में फ़ैल रही खतरनाक बीमारी, 800 से ज्यादा की मौत

जयपुर : इन दिनों राजस्थान(Rajasthan) के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों में अजीबों-गरीब बीमारी फैल रही है।इस बीमारी की सूचना दिल्ली में भेज दी गयी है। दिल्ली से केंद्र सरकार का एक विशेष दल राजस्थान में मवेशियों में फैली इस बीमारी की जांच पड़ताल के लिए आ रहा है। जानकारी के मुताबिक़, विशेष टीम आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगी और उसके बाद राजस्थान के अलग-अलग जिलों में इस बीमारी को लेकर जांच पड़ताल करेगी। राजस्थान के कुछ जिलों में तो मवेशियों से बीमारी मनुष्यों तक में फैल रही है और उन्हें भी चर्म रोग की समस्या परेशान कर रही है। राजस्थान में विशेषकर नागौर, पाली ,चूरु ,झुंझुनू जैसे जिलों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।

ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की जतायी संभावना 

लम्पी वायरस से अब तक 800 मवेशियों की हुई मौत 

इस बीमारी को लम्पी वायरस(lumpy virus) का नाम दिया जा रहा है। इस बीमारी से संक्रमित मवेशियों में सिक्के के आकार के निशान उभरते हैं और कुछ दिन में वे फटने लगते हैं और उनसे लगातार खून रिसता है। इसके साथ ही दर्द से तड़प – तड़प कर मौत हो रही है। 15 से 20 दिन के दौरान ही करीब 800 से ज्यादा मवेशी जान गवां चुके हैं।  इनमें से करीब 300 पाली और नागौर जिले से ही हैं।

ये भी पढ़े :- Breaking : संजय अरोड़ा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

सांसद ने केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को मदद के लिए लिखा पत्र 

नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) ने भी केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री डॉ संजीव बालियान(Dr. Sanjeev Balyan) को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है और मदद मांगी है। इसी जानकारी के बाद अब राजस्थान में एक विशेष दल पशुओं में फैल रही बीमारी को जांच पड़ताल के लिए आ रहा है।  केंद्र की ओर से आ रहे दल में कई पशु रोग चिकित्सक और डेयरी बंदोबस्त से जुड़े लोग होंगे।  यह लोग राजस्थान के करीब 6 से भी ज्यादा जिलों का दौरा करेंगे और उसके बाद इसी हफ्ते के अंत में रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री डॉ संजीव बालियान को सौंपेंगे।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: