जिस तरह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को कभी भारत का सबसे आक्रमक खिलाड़ी कहा जाता था। वैसे ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को आज इंडियन पॉलिटिक्स की आक्रमक पॉलिटिशियन कहा जाता है। ऐसे में जब दो अलग अलग क्षेत्र के आक्रमक लोग मिलेंगे तो हल्ला मचना तो जाहिर है ना।
दरअसल कल यानि गुरुवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया। 8 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर सौरव ने परिवार के साथ कोलकाता में ही वक्त बिताया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी उन्हें शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंची। सीएम बनर्जी ने बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
तो वहीं जब गांगुली को बधाई देने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो उनके आवास पर पहुंची तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाने लगे। गांगुली भले ही राजनीति में नहीं हैं, लेकिन कई बार उनके राज्यसभा जाने तक के कयास लगाए गए हैं। अब उनकी और बनर्जी की इस मुलाकात के बाद भी सोशल मीडिया पर गांगुली के राजनीति में जाने के फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गांगुली और बनर्जी की तस्वीर पर कमेंट में लिखकर पूछा कि वह टीएमसी में कब शामिल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सीएम ममता बनर्जी दिग्गज बल्लेबाज गांगुली के घर पहुंची हैं। वह कई मौकों पर ऐसा कर चुकी हैं। वह जनवरी में भी उनसे मिलने गई थीं, जब पूर्व क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा था। बंगाल के सीएम की गांगुली से मुलाकात ने काफी राजनीतिक चर्चा पैदा कर दी है क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि क्या ‘दादा’ का कोई राजनीतिक झुकाव है।