
शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों में हुई मुठभेड़ में1 आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुरक्षा बलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। अभी इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके में आतंकी पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी
बता दें कि कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि आज सुबह मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके में तब शुरू हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान यहां पहले से छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजिशन संभालते हुए उन पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें एक आतंकी के मारा गया।
आप सभी जानते हैं कि दक्षिण कश्मीर को काफी संवेदनशील इलाका माना जाता। यहां अक्सर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आते रहते हैं। फरवरी के पहले हफ्ते में श्रीनगर में सुरक्षा बलों और लश्कर-ए -तयैबा के बीच मुठभेड़ हुआ था, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे।