तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण आंधी-बारिश का खतरा, राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
तूफान की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा रद्द
पोरबंदर/द्वारका/कच्छ: अरब सागर में उठे तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात से टकराने में महज एक दिन शेष है। यह तूफान 15 जून की शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 km/h तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
IMD के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने के बाद चक्रवात बिपरजोय का प्रभाव दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दिखेगा। इसके प्रभाव से 17, 18 और 19 जून को दक्षिण हरियाणा में बारिश होगी, लेकिन तब तक चक्रवात की रफ्तार बहुत कम हो जाएगी।
राजनाथ सिंह ने की तीनों सेना प्रमुखों संग बैठक, शाह का दौरा रद्द
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल के अधिकारी चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए और नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना दौरा निरस्त कर दिया है।
69 ट्रेन निरस्त, मालगाड़ी को भी किया गया रद्द
वहीं, मुंबई में पश्चिमी रेलवे के CRPO सुमित ठाकुर ने बताया कि ओखा, पोरबंदर, गांधीधाम, वीरावल, मोरबी आदि जगहों पर हम नजर रख रहे हैं। मौके पर हमारे 2500 से अधिक कार्यबल तैनात है। हमने 69 ट्रेन रद्द, 33 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, 27 ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट की है। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में हमने माल गाड़ी को भी रद्द किया है।
NDRF और SDRF की टीम तैनात
इसी तूफान के कारण बुधवार को गुजरात और मुंबई के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण अब तक नौ लोगों की मौत की खबर है। आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किमी की सीमा में सात जिलों से 50 हजार से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है। इलाके में NDRF की 18 और SDRF की 12 टीम तैनात हैं।