![](/wp-content/uploads/2022/11/624ec75ff58e0ced1f71bad3b808004d1668269328893528_original.webp)
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शाहरुख को रोका, लगाया सात लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला ?
एंटरटेमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान(Shahrukh Khan) पर एक बार फिर कस्टम विभाग(customs department) ने कार्रवाई करते हुए सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शारजाह से वापस आने के दौरान शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने तकरीबन एक घंटे के लिए रोका और एयरपोर्ट पर अभिनेता के बैगो की जांच की गयी। इस दौरान अभिनेता के पास महंगी घड़ियों के कवर मिले। इन कवर की कीमत तकरीबन 18 लाख रुपये थी जबकि, कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं किया गया था।
ये भी पढ़े :- अमेरिका: एयरशो के दौरान हवा में टकराए दो फाइटर जेट, छह लोगों के मौत की आशंका
बताया जा रहा है कि, शाहरुख को करीब 6.83 लाख रुपए कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कहा गया। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुम्बई एयरपोर्ट(Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शाहरुख और उनकी पूरी टीम से पूछताछ भी की गयी।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता के पास से Rolex घड़ी के करीब छह, Espirit ब्रांड की एक, ऐप्पल सीरीज और Babun & Zurbk की भी घड़ियां पाई गईं। कस्टम विभाग सब सवाल-जवाब किए तब पता चला कि इन घड़ियों की कस्टम ड्यूटी नहीं भरी गई थी।