CareerTrending

26 सितंबर को जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट की फाइनल आंसर की 24 सितंबर को जारी कर दी। अब सीयूईटी पीजी 2022 के रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताय कि, विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा के पोस्ट ग्रेजुएट के परिणाम 26 सितंबर शाम 4 बजे तक घोषित कर देगा।ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अपना सीयूईटी पीजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 कब आएंगे परिणाम?

26 सितंबर यानी कल शाम 4 बजे परीक्षार्थी अपने परिणाम देख सकेंगे। CUET PG परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर, 2022 से लेकर 12 सितंबर, 2022 तक किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को 16 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया गया था। उम्मीदवारों को 18 सितंबर, तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए दिया गया था।

कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम?
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां दिखाई दे रहे CUET PG के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मंगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
  • अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: