
अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा भले ही शांत करा दिया गया है। लेकिन सियासत अभी भी जारी है। इसी बीच योजना को लेकर नए विवाद ने जन्म ले लिया है। ये विवाद आवेदकों से जाति और धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने को लेकर है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने दावा किया है कि, भारत के इतिहास में पहली बार ‘सेना भर्ती’ में जाति पूछी जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आपको ‘अग्निवीर बनाना है या जातिवीर?’
इससे पहले बिहार जदयू नेता व संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर सवाल खड़े किए थे।