
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आज से शुरू हुए विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष ने लखीमपुर हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। इसी दौरान कांग्रेस और सपा के विधायक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टोनी इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। बता दें कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 3 दिन तक चलेगा। उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह माना जा रहा है कि यह विधानसभा का आखिरी सत्र है जहां बीजेपी का जोर यूपी की सत्ता में बने रहने का है वही विपक्षी पार्टियों के द्वारा भी सत्ता को घेरने की तैयारी में है।
सपा और कांग्रेस विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के विधायकों ने कानून व्यवस्था, महंगाई, कोरोना लखीमपुर खीरी में एसआईटी जांच समेत अन्य मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हमलावर नजर आए। माना जा रहा है कि इस शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है ताकि वह अपने कोर वोटरों को साथ सके वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही रैलियों में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायकों की रणनीति रहेगी कि वह सदन में भी सरकार को इन्हीं मुद्दों को लेकर घेरे।
जानकारी के अनुसार 15 से 17 दिसंबर तक सदन चलेगा जिसमें सदन के पहले दिन हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा । वहीं पूर्व स्पीकर और बसपा विधायक सुखदेव राजभर के निधन पर शोक श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए सदन स्थित हो जाएगा।