लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। तुम ही सदन में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया।
अखिलेश यादव ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और अपराध पर योगी सरकार के खिलाफ सवाल उठाया। साथी प्रदेश में लगातार चंदौली, प्रयागराज ऑल ललितपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराध हो रहे हैं।
अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि जहां अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होने की बातें की जाती हो तो महिलाओं के खिलाफ अपराध ना उसके लिए सरकार के पास क्या नीति है।
Budget Session 2022: अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सीएम योगी ने दिया यह जवाब …
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल होने का भी आरोप लगाया।