
Jaipur: विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शिवराज सिंह गिरफ्तार
वारदात में नामजद फरार शिवराज और सिखों को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिवराज
जयपुर: शहर के चर्चित विजेंद्र सिंह लाबारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड और बैंक का सरगना शिवराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपसी गैंगवार में पिछले साल 9 नवंबर को दिनदहाड़े कॉलोनी में विजय सिंह की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। इस केस में करधनी थाना पुलिस गैंग के सरगना शिवराज सिंह सहित 12 बदमाशों में 50 सप्ताह गिरफ्तार कर चुकी है।
इसकी कमर सॉन्ग ने बताया कि वारदात में नामजद फरार शिवराज और सिखों को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिवराज सिंह को मकराना के पास से गिरफ्तार किया पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने शिमला, अयोध्या, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद, नागौर में पुलिस से बचने के लिए फरारी भी काटी थी।
BCCI ने किया खुलासा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट धर्मशाला के बजाय इंदौर में
पुलिस के मुताबिक विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी की दीपावली के आसपास एक रिश्ते में शिवराज सिंह के साथी से झगड़ा हो गया था इस पर दोनों गैंग में आपसी रंजिश चल रही थी। जीतेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला लेने के लिए शिवराज ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।