IndiaIndia - WorldTrending

उलटी गिनती शुरू, आज जमींदोज होगा ट्विन टावर

नहीं देश में पहली बार इस तरह किसी इमारत को डालने की यह पहली घटना होगी

  • 2:30 पर होगा धमाका और होगी सबसे ऊंची बिल्डिंग ध्वस्त

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा(noida) के सेक्टर 93a आज यह जगह आजाद भारत के इतिहास (history)की कई बड़ी घटनाओं का गवाह बनने जा रही है। नोएडा के सेक्टर 93a स्थिति ट्विन टावर(twin towe) 103 मीटर ऊंचे को गिराया जाएगा। देश में आसमान की बुलंदियों तक पहुंचे भ्रष्टाचार की वह जमींदोज किया जाएगा इतना ही नहीं देश में पहली बार इस तरह किसी इमारत को डालने की यह पहली घटना होगी।

आपको बता दें कि इस बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है वही इतिहास से जुड़े सारे प्रबंध किए गए हैं। इस तरह की तकनीक हासिल करने के लिए भी एप्पल साक्षी बनेगा। बता दें कि अस्पतालों को भी हेल्प इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का अलर्ट भेज दिया गया और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है।

2:30 पर होगा धमाका और होगी सबसे ऊंची बिल्डिंग ध्वस्त

नोएडा के ट्विन टावर को धमाके से जमींदोज करने का वक्त आज 2:30 पर मुकद्दर हुआ है। इस इमारत को गिराने के लिए 37 किलोग्राम बारूद का इस्तेमाल किया जाना है। इसके लिए मारतो में 9000 से अधिक शक्ल बारूद भरा गया है सुपर टिक्की अनलॉक कोड के ट्विन टावर लंबे समय से निर्माणाधीन है अब यह कंप्लीट होने की वजाय जमींदोज होने जा रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: