
भ्रष्टाचार : आईपीएस अधिकारी की लीक हुई चैट, मिला नोटिस
मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में चल रहे हैं, दरअसल मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है . बता दें कि आईपीएस अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है , लोकेश कुमार को आईपीएस अधिकारियों के एक निजी सोशल मीडिया समूह पर राज्य के नौकरशाह के खिलाफ भ्रष्टाचार ( Corruption ) के आरोप को लेकर चैट वायरल होने के बाद सरकार ने आईपीएस को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, इसके साथ ही लोकेश ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 11 जून को डीओपीटी के सचिव और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को इंटरकेलेट प्रतिनियुक्त पर 3 वर्ष के लिए मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जाने के लिए आवेदन किया था।

लेकिन आईपीएस के लीक हुए पोस्ट में उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करने में असमर्थ आ के कारण उनका बार-बार तबादला किया जा रहा है उन्होंने दावा किया है कि साढे 4 साल में उनका 9 बार तबादला हो चुका है. राज्य सरकार ने ‘अनुशासनहीनता’ के लिए अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि तबादला और तैनाती नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया हैं।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर वित्त मंत्री का बयान बोले…..
आपको इस बात की जानकारी हो कि मध्यप्रदेश में 2014 बैच में कैडर के आईपीएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ का 54 महीने में 9 बार तबादला हुआ है यानी लगभग 6 महीने में एक बार अब उन्होंने अपने बीमार दादा और विधवा मां की देखभाल करने के लिए गृह राज्य महाराष्ट्र में 3 साल की प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया है.