
इटली में बढ़ा कोरोना का कहर, चीन से आई दो फ्लाइट्स में 50% से ज्यादा यात्री संक्रमित…
एंटरटेमेंट डेस्क : इटली में अंतरार्ष्टीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब, चीन से इटली पहुंची एक फ्लाइट के आधे यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे चीन के बाद अब इटली में भी तेजी से कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है।
हालांकि, भारत और अमेरिका समेत सात देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, चीन से मिलान जा रही दो फ्लाइट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक फ्लाइट के 92 यात्रियों में से 35 यानी 38 फीसदी और दूसरी के 120 यात्रियों में से 62 यानी 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव मिले।
ये भी पढ़े :- यूपी: सरकार का बड़ा फैसला, गठित किया निकाय चुनाव से संबंधित पिछड़ा आयोग
उधर, चीन देश में बड़े पैमाने पर कोरोना मरीज मिलने के बावजूद पाबंदियों में ढील दे रहा है। उसने नए साल में कोविड के खतरे का स्तर ‘ए’ से घटाकर ‘बी’ करने का फैसला किया है। इससे कोरोना मरीज को क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं होगी।