
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय को तीसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला है। यह अवार्ड प्रदेश को जल संवर्धन और जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए बेहतर काम के लिए प्रदान किया गया है।
राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को यह नेशनल वॉटर अवार्ड दिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और विभागाध्यक्ष वीके निरंजन भी मौजूद रहे। राज्यों में यूपी पहले पर, राजस्थान दूसरे स्थान पर और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु रहा। बता दें कि, ये अवार्ड राज्य के अलावा जिला और ग्राम पंचायत स्तर समेत विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है। उत्तर प्रदेश की ओर से साल 2021 में इसके लिए आवेदन किया गया था।
केन्द्रीय टीम ने किया मुआयना
दरअसल केंद्रीय टीम ने यहां विभिन्न बड़ी बांध परियोजनाओं के साथ ही अन्य कार्यों का मौका मुआयना किया। इस दौरान टीम ने अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में किए गए कार्य बेहतर पाए। और इसी क्रम में प्रदेश को राज्य श्रेणी में पहले पुरस्कार मिला।