
Delhi
दिल्ली में कोरोना की दहशत, मरने वालों की संख्या 30 के पार
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की दर 20 फीसदी तक बढ़ गयी है। बीते एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए है। इसके साथ मौत की दरें भी बढ़ती जा रही है। बीते 8 दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है।
बीते शनिवार को स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मामलों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ” पिछले एक दिन में 1,02,965 सैंपल की जांच में 19.60 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के नए मामलों की संख्या 20181 दर्ज की गई है जबकि शुक्रवार को 17335 लोग संक्रमित मिले थे। इसी तरह पिछले एक दिन में 11869 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वहीं सात मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 15,26,979 हुई है ।