
दिल्ली में कोरोना की कम हो रही रफ्तार, जानिए 24 घंटों में कितने मामले हुए दर्ज
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है कि अब कोरोना के संक्रमण के आंकड़ों में हल्की गिरावट ( Corona is decreasing in Delhi ) देखने को मिल रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों के अंदर 19085 लोग को रोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 341 मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर, आप भी सतर्क रहें: एम्स निदेशक

वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी की माने तो राष्ट्र राजधानी में अब तक 129 2867 लोगो को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 18739 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अगर संक्रमण से जीतने वाले लोगों की बात की जाए तो 11,83,093 लोग ठीक हुए हैं. इस समय 91,035 मरीजों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर, आप भी सतर्क रहें: एम्स निदेशक
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ वे राज्य हैं जहां कोविड-19 के दैनिक मामलों में निरंतर गिरावट या स्थिरता दिख रही है. आपको इस बात की जानकारी हो की शहर में सोमवार को 18043 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और सर्वाधिक 448 मरीजों की जान चली गई. रविवार को 20,394 नए मामले आए थे और 407 मरीजों की मौत हुई थी.