उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग मिले संक्रमित
देहरादून : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है। इतना ही नहीं प्रदेश में तीन अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते रविवार को जारी किये गये कोरोना हेल्थ बुलेटिन में इस बात की पुष्टि की गयी हैं। राज्य में फिलहाल एिक्टव संक्रमितों की कुल संख्या 34 है। रविवार को मिले तीन संक्रमितों में दो मरीज देहरादून और एक मरीज नैनीताल में मिला है। वहीं एक संक्रमित की मौत देहरादून में हुई है।
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी और RSS पर सीएम नीतीश ने कसा तंज, कहा – संघ का आजादी की लड़ाई से लेना-देना नहीं
नैनीताल जिले में 10 दिन बाद रविवार को एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। वहीं, कोरोनारोधी सतर्कता डोज को लेकर विभागीय निष्क्रियता से लोग परेशान हैं। हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 61 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी हुई। जबकि नौ लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।