
संगमनगरी में तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी , प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को परखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में 5 योजनाओं की महिलाओं को प्रमाण पत्र
प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने प्रयागराज जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी ना रहे इसके लिए प्रशासन पूरी जोर आजमाइश के साथ जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आगमन के दौरान प्रयागराज में समूह की महिलाओं को संबोधित करने के साथ उनको प्रमाण पत्र भी देंगे साथ ही सभी के खाते में अनुदान एवं मानदेय की राष्ट्र आंसर भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में 300000 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आज 3:00 बजे संगम नगरी जाएंगे जहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां पर व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा की तैयारियों को भी परखेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में 5 योजनाओं की महिलाओं को प्रमाण पत्र देने के साथ हौसला अफजाई भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीसी सखी योजना, सामुदायिक शौचालय को देखरेख करने वाली महिलाएं, टेक होम राशन, स्वयं सहायता समूह और कन्या सुमंगला योजना की महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी और प्रधानमंत्री इन्हीं महिलाओं को प्रमाण पत्र देंगे।
1 दिन पहले आएंगी महिलाएं….
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में अंबेडकर नगर, औरैया, अयोध्या ,जनपद आजमगढ़, बांदा ,बाराबंकी ,चंदौली, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, कन्नौज ,कानपुर नगर, लखनऊ ,मऊ ,रायबरेली ,सीतापुर ,सोनभद्र ,सुल्तानपुर, महोबा, आगरा जाएंगे प्रयागराज जिले के आसपास की महिलाएं शामिल। अन्य जिलों से आ रही महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था प्रयागराज के 92 स्कूलों में की गई है।