
India Rise Special
मेजर जनरल अभिजीत एस पेंढारकर अब सम्भालेंगे जम्मू कश्मीर में ये पदभार
जम्मू – कश्मीर। वज्र डिवीजन के जनरल मेजर जनरल अभिजीत एस पेंढारकर ने रविवार को जनरल ऑफिस कमांडिंग का पदभार संभाला है। इसके पहले इस पद पर मेजर जनरल वीएमबी कृष्णन की पोस्टिंग थी। पेंढारकर साल 1990 के आईएमए देहरादून से 6 वीं बटालियन असम रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया था।
अभिजीत ने सामाजिक अध्ययन में एमएससी और दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उनके पास उत्तर पूर्व और जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद और आतंकवादी विरोधी अभियानों में काम करने का काफी अनुभव है। उनकी विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें 2002 में जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड कमेंडेशन कार्ड, 2007 में सीओएएस कमेंडेशन कार्ड और 2018 में युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। वज्र डिवीजन का पदभार संभालने से पूर्व वे रक्षा मंत्रालय के आईएचक्यू में पद पर थे।