चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर, लांझू में लगाया गया लॉकडाउन
चीन से शुरू हुए कोरोना संक्रमण एक बार फिर चीन में ही पांव पसारने लगा है। चीन के कई जगहों पर कोरोना के नए मामले सामने आए है। अब खबर यह भी आ रही है कि चीन के लांझू शहर में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया है। चार लाख की आबादी वाले लांझू शहर में आपातस्थिति के अलावा लोगो के घर से निकलने पर भी पाबंदी है।
सामने आए इतने मामले
उत्तरी-पश्चिमी चीन के शहर लांझू में आज भी को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके बाद पूरे चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। जिसके चलते चीनी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ने पूरे शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लांझू में जरूरी सामान व मेडिकल सुविधाओं की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
इससे पहले उत्तरीय क्षेत्र में लगा था लॉक डाउन
इसके पहले चीन के उत्तरी क्षेत्रों में 20 अक्टूबर को लॉक डाउन लगाया गया था। चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, बीते सोमवार को यहां पर नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद यहां पर लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। इसके अलावा चीन के मंगोलिया में भी नौ मरीज सामने आए थे।”