केरल में कोरोना का कहर, 24 घंटे सामने आए 50 हजार से ज्यादा नई
देश में अभी भी कई राज्यों में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच केरल राज्य में कोरोना के मामले में काफी इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 24 घटें में यहां पर कोरोना के 52199 नए मामले आए हैं। जिसमें से 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 136 लोगों की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी, जिन्हें दस्तावेज प्राप्त होने में हुई देर के कारण दर्ज नहीं किया गया था। इसके अलावा 335 मौत को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया।
केरल में कोरोना के एक्टिव केस
बता दें कि केरल सरकार के आंकड़ों के मुताबिक केरल में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,77,823 है। वहीं, इस महामारी से अब तक राज्य में 56,100 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां वहीं मंगलवार को केरल में कोरोना के 51,887 नए मामले सामने आए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी। कल के मुकाबले आज 312 अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
देश में कोरोना के मामले
आपको बताते चलें कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट तो हो रही है लेकिन मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1733 लोगों की मौत हुई है।