TrendingUttar Pradesh

यूपी में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हुए कोविड पॉजिटिव

सीएमओ ने कहा- कृषि मंत्री को कोविड के गंभीर लक्षण नहीं   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोविड रिपोर्ट सकारात्‍मक आने के बाद वह अपने आवास पर होम आइसोलेशन में हैं। उन्‍होंने तबीयत खराब होने पर मंगलवार को लखनऊ में कोरोना की जांच कराई थी, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिखा कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते मैंने आज से अगले तीन दिन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इस बीच मुझसे मिलने या संपर्क में आने वाले सावधानी बरतें या कोविड टेस्ट करा लें तो अच्छा होगा। असुविधा के लिए खेद है। वहीं, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कृषि मंत्री में कोविड के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं, इसके बावजूद ऐहतियात बरता जा रहा है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल को भी कलेक्ट करके जांच के लिए भेजा गया है।

यूपी में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

उधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में कोविड के एक्टिव केस की संख्‍या 718 तक पहुंच गई। 24 घंटे में प्रदेश में 163 नए संक्रमित मिले, जबकि 85 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे अधिक मामले गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा और लखनऊ में हैं। नोएडा में 47, लखनऊ में 24 और गाजियाबाद में 13 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इस दौरान 26,260 सैंपल की जांच की गई। फिलहाल, राज्‍य के 56 जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: