दिल्ली में कोरोना के सामने आए संक्रमण के 965 नये मामले, इतने लोगों की हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक दिन में कोरोना के 965 नए कोरोना मरीज पाए गए। जिसके बाद संक्रमण दर 4.71 प्रतिशत रह गई है। और वहीं कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को दी गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, यहां एक दिन पहले कुल 20,480 कोरोना के नमूने की जांच की गयी। वहीं बुधवार को यहां संक्रमण के 1,009 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। जबकि दूसरी ओर 10 फरवरी के सबसे ज्यादा मामले आए थे। वहीं विभाग के अनुसार अस्पताल में कोरोना संक्रमित के भर्ती होने की दर अभी कम है।
दिल्ली सरकार ने फ्री बूस्टर डोज का किया ऐलान
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बूस्टर डोज के लिए बड़ा ऐलान किया। सरकार ने साफ किया कि 18 से 59 साल के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे. हालांकि इसमें वही लोग शामिल होंगे, जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने यानी 39 हफ़्ते या फिर 273 दिन से ज्यादा हो गए हैं. बता दें कि प्रिकॉशन डोज के लिए इस बार पैसा देना है, लेकिन दिल्ली सरकार ने फ्री की घोषणा करके लाखों लोगों को राहत दी है।