TrendingUttar Pradesh

मुरादाबाद : नगर विकास मंत्री ने जनपदवासियों को दी 66 करोङ की विकास परियोजनाओं की सौगात

संगमरमर की मूर्ति का अनावरण भी किया गया । साथ ही अटल स्मृति स्थल का लोकार्पण एवं अटल सर्किट का शिलान्यास किया गया ।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद नगर निगम को प्रदेश सरकार ने 66 करोङ की सौगात भेंट करी । जिसमें की 38 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया । साथ ही स्वर्गीय अटल की स्मृति को समर्पित 84 लाख रुपए की लागत से कराए गए कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया गया । इसमें रामगंगा नदी के तट पर अटल घाट में स्थापित भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 20 फीट ऊंची संगमरमर की मूर्ति का अनावरण भी किया गया । साथ ही अटल स्मृति स्थल का लोकार्पण एवं अटल सर्किट का शिलान्यास किया गया ।

धनंजय ने मुश्किलों को पार शुरू किया स्‍टार्टअप, फिर कई लोगों के लिए बने प्रेरणा

अटल घाट लोगों को देगा प्रेरणा

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने आज जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ कार्यालय से मुरादाबाद जनपद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को ऑनलाइन लोगों को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल जी की स्मृति में लोगों को समर्पित उनकी प्रतिमा, अटल स्मृति स्थल और अटल सर्किट का लोकार्पण एवं शिलान्यास करके प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि रामगंगा नदी के तट पर विकसित किए जा रहे अटल घाट पर लोगों की श्रद्धा को देखते हुए इस स्थल को आस्था का प्रतीक स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे कि यह अस्थल लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके और शिलापट पर लिखी गई उनकी काव्य पंक्तियों से लोगों को जीवन की अमूल्य सीख मिले। उन्होंने इस दौरान स्वर्गीय अटल जी को अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।

विश्व में पीतलनगरी के नाम से विख्यात

ए.के. शर्मा ने कहा कि मुरादाबाद में पीतल धातु की सामग्री बनाई जाती है, जिसका पूरे देश और विश्व में प्रयोग किया जाता है। पूरे देश और दुनिया के लोगों के घरों में यहां की बनी वस्तुएं मिल जाती । यह मुरादाबाद और यहां के कारीगरों के लिए सम्मान की बात है । कार्यक्रम में मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर की जनता की सुविधाओं के लिए नगर निगम धरातल पर कार्य कर रहा है ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: