
प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कोरोना मामलों दर्ज की गई बढ़त, शनिवार को दर्ज हुए इतने मामले
दिल्ली। देश भर मनाए गए दीपावली के पर्व के बाद से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही कोविड 19 के केसों में बढ़त दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में आज कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए है।
वहीं राजधानी में अब कोरोना मामले घटकर 0.10 फीसद पहुंच गए है। बीते शुक्रवार को आंकड़े 0.12 फीसद थी। वही सुकून भरी खबर यह है कि की कोरोना मामलों अभी तक किसी भी मरीज के मरने की खबर नहीं सामने आई है। वही खुशखबरी यह है कि कोरोना से सही होने वाले मरीजों में 66 लोगों के सही होने की खबर है। वही एक्टिव केस में मरीजों की संख्या घटकर 361 रह गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अब तक कुल 14 लाख 40 हजार 388 मामले दर्ज किए गए। इनमें से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 14 लाख 14 हजार 934 दर्ज की गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,093 है। मौजूद समय में दिल्ली में 147 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।