
सोमवती अमावस्या पर ऋषिकेश में स्नान के उमड़ा जन सैलाब, हजारों लोगों ने लगाई श्रद्धा की डुबकी
ऋषिकेश : सोमवती अमावस्या(Somvati Amavasya,) के पावन पर्व पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) के घाटों पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में डुबकी लगाई. ऋषिकेश में स्नान कर कई सारे यात्री चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) की निकल गये. जिसकी वजह से सोमवार की सुबह बस टर्मिनल कंपाउंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पंजीकरण कराने के लिए प्रशासन को कई लाइन लगानी पड़ गई। पंजीकरण काउंटर से बीटीसी मुख्य द्वार तक श्रद्धालुओं की लाइन लग गई।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा तीर्थयात्रियों की मौत सिलसिला, हार्ट अटैक के चलते मृत्यु का 100 के पार पहुंचा आंकडा
रजिस्ट्रेशन के लिए खोले गये 12 काउंटर
चारधाम यात्रा के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ लोग पहुँच रहे है, यही कारण है कि प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ को पंजीकरण का अलग से कोटा जारी करके आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। निर्धारित संख्या में ही पंजीकरण किए जा रहे हैं। सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और उसके बाद यात्रा पर जाने की तैयारी की। पंजीकरण केंद्र में सभी 12 काउंटर खोल दिए गए। इसके अतिरिक्त डिवाइस के जरिए अलग से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
ये भी पढ़े :- कानपुर: रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
सुबह में 2000 से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीकरण
सोमवार को सुबह के वक्त चार धाम के लिए 2000 व्यक्तियों के पंजीकरण का स्लाट उपलब्ध कराया गया। उप जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी यात्रा शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की, ”वे व्यवस्था को संभालने के लिए माइक लेकर कंट्रोल रूम में सुबह ही आकर बैठ गए थे। उन्होंने श्रद्धालुओं को अवगत कराया कि जिन व्यक्तियों ने पहले ही आनलाइन पंजीकरण करा दिया है उन्हें इस लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। जिनके पास किसी भी धाम का 10 जून के दर्शन का स्लाट उपलब्ध है वह यात्रा पर जा सकता है। काउंटर में जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है सिर्फ उन्हें ही यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।”