गोवा में कोरोना विस्फोट, बिट्स पिलानी परिसर में सामने आए इतने मामले
अभी देश से कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हर रोज कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। ऐसे में गोवा से खबर आ रही है कि यहां 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे हड़कंप मच गया है।
दरअसल, गोवा के वास्को शहर के पास बिट्स पिलानी परिसर में दो दर्जन छात्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद सभी छात्रों और शिक्षकों के कोविड-19 परीक्षण के आदेश दिए हैं।
वहीं दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाने और लोगों को मास्क के साथ सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। वास्को के डिप्टी कलेक्टर दत्ताराज गौंस देसाई ने बताया कि, जुआरीनगर में बिट्स पिलानी गोवा कैंपस में छात्रों का एक पूरा समूह ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सभी को कराना होगा आरटी-पीसीआर परीक्षण
वास्को के डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि, बिट्स पिलानी गोवा परिसर के रजिस्ट्रार को सभी छात्रों, शिक्षकों, शिक्षकों और प्रभावित व्यक्तियों के निकट संपर्क में आने वालों का आरटी-पीसीआर परीक्षण करने और कोरोनावायरस में निर्धारित हर एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया है।