सहकारी समिति ने तय किए डीएपी खाद के दाम, ना मानने पर होगी कार्यवाही
खरीफ फसलों की बोवनी के लिए जिस खाद का इस्तेमाल किया जाता है उसकी कीमत अब तय हो गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएपी खाद की बोरी अब 1200 रुपए से ज्यादा में नहीं भेजी जा सकेगी. दरअसल डीएपी खाद की बोरी के दाम सहकारी समिति द्वारा तय कर दिए गए हैं। यदि कोई किसान से तय कीमत से ज्यादा में डीएपी खाद की बोरी को बेचता हुआ पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकती है वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से कहा कि खाद बीज की कालाबाजारी जमाखोरी या फिर अधिक कीमत लेने की शिकायत सीधे उनसे की जाए ।
गड़बड़ी करने वाले को नहीं किया जाएगा बख्श
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों के साथ गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा प्रदेश में 300000 टन डीएपी उपलब्ध है । सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीएपी को लेकर इस साल शुरुआत में असमंजस की स्थिति थी। पहले 1200 रुपये बोरी में किसानों को खाद दी गई। बाद में यह 1700 और फिर 1900 रुपये प्रति बोरी हो गई। राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने का अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़े : बच्चों के लिए मध्यप्रदेश में नहीं है पर्याप्त आईसीयू! तीसरी लहर से कैसे निपटेगी सरकार
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में वे जिले में उप संचालक को शिकायत करें। कॉल सेंटर नंबर 0755-2558323 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।