
कैबिनेट मंत्री नंदी को 11 मिनट में चार नंबर से आई कॉल, मिली जान की धमकी
मंत्री नंदी को धमकाते हुए फोन पर कहा- बहुत बड़े नेता बनते हो, देख लेंगे तुमको
लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री के सीयूजी पर 11 मिनट में चार बार अलग-अलग अनजान नंबर्स से फोन आया। उनके समीक्षा अधिकारी (RO) के फोन उठाते ही दूसरी ओर से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा- बहुत बड़े नेता बनते हो, देख लेंगे तुमको।
औद्योगिक विकास मंत्री ने तहरीर में लिखा है कि 19 अप्रैल की शाम 5:55 बजे से 6:05 के बीच चार अलग-अलग नंबर्स से फोन आए थे, जिसे समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री को जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरे अल्फाज को सुनकर अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी।
हजरतगंज थाने में दर्ज हुई FIR
इसके बाद पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की सहायता से मामले की जांच शुरू हो गई। सामने आया कि तीन मोबाइल नंबर और एक बेसिक फोन का नंबर का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस इन नंबर्स की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से शिकायत की गई थी। डीसीपी के निर्देश पर मामले की जांच के बाद हजरतगंज थाना में एफआईआर दर्ज हुई।