
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दिल्ली में बनेंगे अलग से सेंटर
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण जहां कम होता जा रहा है वही एक बीमारी और अपने पैर पसार थी नजर आ रही है इस बीमारी का नाम है ब्लैक फंगस जानकारी की मानें तो यह बीमारी कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रही है। वही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए योजनाएं बना ली है मेरी जानकारी की माने तो दिल्ली में अब तक 185 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं जिनके लिए इलाज की नीति दिल्ली सरकार ने बना ली है दरअसल इसके इलाज के लिए सरकार ने 3 बड़े अस्पतालों में व्यवस्था की है इसके लिए सरकार की ओर से मरीजों के लिए अलग से सेंटर भी बनाए गए हैं।

किधर है यह सेंटर ?
मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली सरकार तीन बड़े अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सेंटर बनाने का फैसला लिया है जिसमें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु तेज बहादुर स्पताल, और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , को अपनी सूची में जोड़ा गया है।
राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ मीटिंग की गई थी बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी डॉ शामिल थे।