
क्या आपके भी मुंह के चारों तरफ बढ़ रहा है कालापन, तो तुरंत करें ये काम, चमचमाती नजर आएंगी स्किन
मौसम बदल रहा है ऐसे में स्किन का डार्क होना और कालापान मुंह पर छा जाना आपको परेशान कर सकता है। आपके फेस के हर एरिया में अलग कलर या हाइलाइट्स हो सकते हैं। ये कालापन मेकअप करने के बाद भी ठीक से नहीं जाता है. अगर आप भी इस टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आज जानें घरेलू नुस्खा फिर एक दम चमचमाएगी स्किन।
ये भी पढ़े :-क्या रात को सोते समय आपको भी परेशान करती है खांसी, तो आजमाएं ये आसान से घरेलू उपाय, मिलेगा जल्द आराम
अगर आपके फेस पर डिफरेंट हाइलाइट्स हो रहे हैं तो आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू में एंटी टैनिंग प्रॉपर्टी होती हैं जिसके इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन और भी ज्यादा ग्लोइंग हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- चॉकलेट में छिपे है हजारों फायदे, ब्लड प्रेशर से लेकर इन बीमारियों के लिए है रामबाण उपाय
ऐसे करें आलू का इस्तेमाल
एक छोटे आलू को लें और कद्दूकस कर लें।
अब इस आलू के गुदे को लेकर फेस के चारों तरफ रगड़ें।
इस दौरान आप अपने होठों को मुंह के अंदर दबा लें। जिससे की आसपास का फेस टाइट बना रहे. इससे स्किन में आलू का रस सारे पोर्स में अच्छे से मिल जाएगा।
आपको तकरीबन 10 मिनट तक आप ऐसा करें। इसके बाद फेस वॉश करके एलोवेरा जेल से मसाज कर लें।