पीएम मोदी के पटना कार्यक्रम में माहौल खराब करने की शुरू हुई साजिशें, बिहार के इस इलाके से मिली धमकी
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : बिहार में बिहार विधानसभा के 100 साल पुरें होने के उपलक्ष्य में एक विशेष काiर्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले है. उससे पहले ही पीएम के इस दौरें पर कुछ असमाजिक तत्वों की नजर है।
पीएम के इस दौरे पर कोई भी अप्रिय घटना की संभावना जताई जा रही है. हंगामा या किसी अन्य प्रकार की गड़बड़ी भी कर सकते हैं। इस तरह का इंटेलीजेंस इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आधार पर मिली जानकारी पर समस्तीपुर में कुछ कार्यवाही भी की गयी है. शाहपुर पटोरी से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उनलोगों ने स्वीकार किया है कि वे पीएम के कार्यक्रम में बवाल करने की साजिश रच रहे थे। इतना ही नहीं पीएम को धमकी भी दी गई है।
ये भी पढ़े :-मथुरा: श्रीकृष्णा जन्मस्थान पर सुनवाई आज, ईदगाह को हटाने की मांग
दो आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी स्थित सिनेमा चौक से दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी पहचान दक्षिण डुमरी निवासी वीरलाल राय के पुत्र साजन कुमार व रामेश्वर राय के पुत्र रुदल कुमार के रूप में हुई है। इन दोनों ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पीएम को धमकी दी। उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ पोस्ट लिखे थे। इनलोगों ने पीएम मोदी के 12 जुलाई के पटना दौरे के दौरान हंगामा करने की साजिश रची।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी
गिरफ्तार किये गये आरोपी द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया की, ” यह पूरी साजिश वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है। इसके माध्यम से पीएम माेदी के पोर्टल पर धमकी दी गई थी। उसके इरादों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह ग्रुप में मैसेज पोस्ट कर युवाओं को पटना चलकर पीएम के कार्यक्रम में गड़बड़ी करने के लिए उकसा रहा था। पीएम के सुरक्षा में जुटे तंत्र को इस बात की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर प्रशासन को इसकी खबर दी गई।”
ये भी पढ़े :- गोवा कांग्रेस के पांच विधायक हुए गायब, जानिये क्या है पूरा मामला ?
पुलिस प्रशासन ने दी ये जानकारी
इसके साथ ही समस्तीपुर के एसपी को इस पर एक्शन लेने की बात कहते हुए कहा है की, ”शनिवार की दोपहर इन दोनों का लोकेशन शाहपुर पटोरी का सिनेमा चौक मिला। इसके बाद पटोरी पुलिस ने सिनेमा चौक के सभी दुकानों व अन्य ठिकानों में गुप्त ढंग से छापेमारी शुरू कर दी। इसके बाद देर शाम इन्हें पकड़ लिया गया।” वही डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने कहा कि, ”दोनों को गिरफ्तार किया गया है। समस्तीपुर से आई पुलिस की विशेष टीम ने इससे पूछताछ की है। उन्हें बहुत से इनपुट मिले हैं। इसके बाद कार्रवाई की जद में कुछ और िलोग भी आ सकते हैं। अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान मोहिउद्दीननगर में ट्रेन जलाने वाले कुछ लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है। एसपी हृदयकांत ने बताया कि इस मामले की सघन जांच की जा रही है। अभी बहुत कुछ सामने आना शेष है।”