कांग्रेस के पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता में लिया भाग, पीएम मोदी पर उठाए सवाल
कांग्रेस के पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है युवा राज्य में युवाओं के साथ ही खिलवाड़ किया जा रहा है।
नई दिल्ली : अपने बेबाक अंदाज व गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार को नैनीताल रोड पर स्थित बैंक्विट हॉल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में भाग लिया। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने लोगों को संबोधित करते समय बीजेपी के खिलाफ काफी सारी बातें बोली।
उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक उत्तराखंड 68000 करोड के कर्जे में डूब जाएगा 5 साल में बेरोजगारी दर 6 गुना बढ़ चुकी है केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में शिक्षित युवा बेरोजगारों की संख्या में 14.2% की वृद्धि हुई जबकि उन तीन लाख युवाओं का आंकड़ा सरकार ने शामिल ही नहीं किया जो लॉकडाउन में महानगरों से गांव में लौटे थे।
इसके अलावा उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है युवा राज्य में युवाओं के साथ ही खिलवाड़ किया जा रहा है। खेड़ा ने कहा कि जब हम तथ्यों के साथ असल मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे तो लोग खुद हमारा कॉडर बनेंगे। साथ ही उन्होंने प्रहार करते हुए कहा की अभी तक 4 साल में तीन बार सीएम बदले जा चुके है जनता के साथ धोखा किया गया है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कारण बताएं कि क्यों उसने अपने मुख्यमंत्रियों को फेल माना लेकिन पीएम से लेकर मंत्री तक सब के सब सवालों से डरते हैं।
साथ ही प्रेसवार्ता में पवन खेड़ा से टिकट को लेकर उम्र के फैक्टर का सवाल पूछा गया तब उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान करने के साथ अनुभव का लाभ लेती है। हमारे यहां घर के बुजुर्गों को भाजपा की तरह आडवाणी नहीं बनाया जाता। हमारी संस्कृति भाजपा की तरह लड़ने लड़ाने की नहीं है।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नागपुर दौरे पर रहेंगे, ट्वीट कर दी जानकारी