राष्ट्रीय मुद्रीकरण कार्यक्रम के मुद्दे को जमीनी स्तर से उठाएगी कांग्रेस, देशभर में विभिन्न प्रेस वार्ता का किया आयोजन
कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं के जरिए देशभर में विभिन्न प्रेस वार्ता आयोजित कर राष्ट्रीय मुद्रीकरण कार्यक्रम के मुद्दे को जमीनी स्तर से उठाने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली : केंद्र द्वारा जारी राष्ट्रीय मुद्रीकरण कार्यक्रम के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर हुए है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं के जरिए देशभर में विभिन्न प्रेस वार्ता आयोजित कर इस मुद्दे को जमीनी स्तर से उठाने की योजना बनाई है। केंद्र पर आरोप लगाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि देश के मूल्यवान संपत्तियों को बेचा जाना यह साबित करता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रभावी तरीके से प्रबंधन में केंद्र कि मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जगह अपने उद्योगी मित्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश की इस सरकार का एकमात्र उद्देश्य अपने उद्योगी मित्रों का पूंजी बढ़ाना है। ऐसे में देश की संपत्ति सुरक्षित हाथों में नहीं दिखाई दे रही है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुरजेवाला ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने करीब 6 लाख करोड़ रुपए का मूल्यवान संपत्ति बेचने का फैसला एरिया है जिसमें सड़क, रेल, खदान, बिजली, दूरसंचार, गैस, हवाई अड्डे, खेल स्टेडियम और कई चीजें हैं।
पार्टी के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सरकार के इस मुद्दे को देश के आम जन तक पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी के नेता मुकुल वासनिक ने आगामी 31 अगस्त को गुवाहाटी में तो वहीं दूसरी तरफ मलिकार्जुन खरगे 1 सितंबर को हैदराबाद में मीडिया को संबोधित करेंगे। बता दें कि यह सिलसिला राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता के साथ शुरू हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण के अपनी इस मुहिम में अपने दिग्गज नेता शशि थरूर को भी शामिल किया है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए थरूर कश्मीर में मीडिया को संबोधित करेंगे। ऐसे ही कांग्रेस के सचिन पायलट बेंगलुरु में मिलिंद देवड़ा कोचिंग में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मुंबई में और अजय माकन रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को पहुंचेंगे लखनऊ, अपने संसदीय क्षेत्र को दे सकते हैं तोहफा