
प्रदेश में कांग्रेस निकालेगी हम वचन निभाएंगे नाम की प्रतिज्ञा यात्रा
12000 किलोमीटर चलेगी और यह यात्रा प्रदेश की बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायतों और कस्बों से होकर गुजरेगी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश दौरे पर आए कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव कमेटी की बैठक में निर्णय लिया है कि आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी हम वचन निभाएंगे नाम से प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी। इस यात्रा की खास बात यह है कि यह यात्रा 12000 किलोमीटर चलेगी और यह यात्रा प्रदेश की बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायतों और कस्बों से होकर गुजरेगी।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश के बाद पार्टी उससे जुड़े संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाने में जुटे हैं।
साथ ही साथ यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और रूट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कमेटी के सलाहकार और रणनीति कमेटी के सदस्यों ने विचार विमर्श किया।
गांधी ने पूरे प्रदेश की 58 हजार ग्राम सभा में इस माह के अंत तक कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्ष अरुण की कमेटियों के गठन की अनिवार्यता को लेकर सख्त निर्देश दिया।