
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां विधानस परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी शुरू कर दी है। इसी बीच विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस ने विधान परिषद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस ने विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। कांग्रेस समाजवादी पार्टी के अलीगढ़-हाथरस समेत सभी सीटों पर सपा-रालोद संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। वहीं बसपा की तरफ से अभी तक चुनाव को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किए गए हैं।
अलीगढ़-हाथरस सीट पर भाजपा ने जहां अपने जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं सपा ने हाथरस जिलाध्यक्ष व निवर्तमान एमएलसी जसवंत यादव पर दांव खेला है। जीत के लिए सियासी घमासान शुरू हो चुका है। वर्तमान में भले ही कांग्रेस की हालत ऐसी न हो कि वह एमएलसी चुनाव में कूद सके, लेकिन 2008 के एमएलसी (स्नातक) चुनाव में विवेक बंसल ने यह सीट पार्टी की झोली में डाली थी।