वैक्सीन मामले में कांग्रेस ने उपराज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा……
दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति पर कांग्रेस शुरू से ही सवाल उठाती नजर आ रही है इसी बीच दिल्ली कांग्रेस की ओर से देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाए जाने की मांग भी उठाई गई , वहीं दिल्ली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इसको लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
जानकारी सामने आई है कि इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लोगों को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है ऐसे में दिल्ली सरकार को आपदा में अवसर के स्वार्थ को छोड़कर मुफ्त टीकाकरण करना चाहिए । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्राइवेट सेक्टर में लगातार टीका उपलब्ध है वह 900 से लेकर 1600 रुपए तक रकम वसूल रहे हैं मुख्यमंत्री इनका उद्घाटन भी कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर वैक्सीन किल्लत की बात भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Central Vista project में मस्जिदों को होगा नुकसान, अमानतुल्लाह खान का दावा
आरटीपीसीआर के लिए वसूले गए ₹4000
दिल्ली कांग्रेस का कहना है कि कि जिस वक्त राजधानी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई थी उस वक्त आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए ₹4000 वसूले जा रहे थे कांग्रेस ने सवाल किया कि गरीब इंसान कैसे इतने महंगे दाम देकर टीका लगवाएगा। दिल्ली सरकार को आदेश जारी करके तुरंत प्राइवेट अस्पताल जो सरकारी डीडीए जमीन पर चल रहे हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सारी वैक्सीन अपने अंडर में लेकर गरीब लोगों को देनी चाहिए.
मुफ्त किया जाए वैक्सीनेशन
कांग्रेस का कहना है कि देश में अभी सिर्फ 22 करोड़ लोगों को सिंगल डोज़ और चार करोड़ के आसपास लोगों को दो डोज़ लग पाई हैं, ऐसे में वैक्सीन को मुफ्त किया जाए और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जाए.