
Congress President Election : कांग्रेस अध्यक्ष पड़ के लिए मतदान जारी, उत्तराखंड में 225 प्रतिनिधि डालेंगे वोट
देहरादून : सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग की जा रही है। अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने – सामने है। इस चुनाव में देश भर से 9 हजार से अधिक प्रतिनिधि मतदान करने वाले है। इसके साथ ही उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 225 प्रतिनिधि (डेलीगेट) सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राजपुर रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रतिनिधि डालेंगे वोट
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी पीसीसी सदस्यों से अपेक्षा करते हुए कहा है की, ” वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समय पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें। जो प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं हैं, वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। राज्य में चुनाव के सफल संचालन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण की ओर से सांसद जीसी चंद्रशेखर को चुनाव अधिकारी, जयशंकर पाठक व मनोज भारद्वाज को एपीआरओ नियुक्त किया है।”
इसके आगे बोलते हुए करन माहरा ने कहा कि, ”यह चुनाव आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव एवं भविष्य के सभी चुनावों में कांग्रेस की दशा और दिशा को तय करने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, इसलिए उत्तराखंड कांग्रेस के सभी पीसीसी सदस्य इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए मतदान के लिए उपस्थित रहेंगे।”