
दिल्ली : कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे( Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद भार संभाला है। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) और राहुल गांधी(Rahul Gandhi) समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को खड़गे को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दिया गया। इसके बाद खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया।
ये भी पढ़े :- सीएम केजरीवाल ने पीएम से की अपील, कहा – नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाई जाए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बतौर अध्यक्षपद संबोधन में कहा कि, ”आज मजदूर का बेटा, एक सामान्य कार्यकर्ता को जो सम्मान दिया है उसका आभार प्रकट करता हूं। सोनिया ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया और खड़गे को शुभकामनाएं दीं। कांग्रेसियों का शुक्रिया अदा करते हुए सोनिया ने कहा कि आपने इतने वर्षों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा। सोनिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि खड़गे जी से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, एक संदेश मिलेगा और इनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी।”