DelhiTrending

दोबार कोरोना संक्रमित हुई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, ट्वीट कर दी जानकारी …

दिल्ली : देश में कोरोना का मामले बढ-घट रहे हैं। रोजाना लगभग 15 से 20 हजार के बीच कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 19,539 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,261 पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत है।

ये भी पढ़े :- बिहार शपथग्रहण : राज्यपाल ने सीएम नीतीश औऱ डिप्टी सीएम को दिलाई शपथ

इधर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। लिखा, उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रख रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं थी। तब उनकी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तब दोनों नेताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकतार्ओं द्वारा हवन किया गया।

संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रियंका सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन में चली गईं थीं। प्रियंका ने कहा कि मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए थे कि वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें.’ इस साल जून में संक्रमण से पहले सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया था और अगले दिन परीक्षण में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने भी चिकित्सकीय सलाह के अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: