कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने किया बड़ा दावा, ट्वीट कर कहा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ेगी लोकसभा की स्ट्रेंथ
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दावा किया कि लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 1000 या उससे ज्यादा किए जाने का प्रस्ताव है लेकिन इसे लागू करने से पहले सबकी राय ली जानी चाहिए।
रविवार शाम को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की। मनीष ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर हजार से अधिक की जा सकती है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे बीजेपी के पार्लियामेंट्री साथी ने विश्वसनीय जानकारी दी है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सदन की स्टंट हजार या उससे अधिक किए जाने का प्रपोजल रखा गया है। जो नया पार्लियामेंट बन रहा है उसमें भी हजार सदस्यों के बैठने की क्षमता रखी गई है सरकार को इस फैसले से पहले इस मुद्दे को लेकर गंभीरता से लोगों से चर्चा करनी चाहिए ।
अपने ट्वीट मे कांग्रेस सांसद मनीष ने आगे लिखा कि देश के लिए कानून बनाना एक सांसद का काम होता है। विकास की जरूरतों को ध्यान में रखने के लिए हमारे पास 73 वा संविधान संशोधन है जिसके ऊपर विधानसभाएं हैं। ऐसे में अगर लोकसभा सीटों को बढ़ाकर 1000 करने का प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है।
हम अपने पाठकों को बता दें सेंट्रल विस्ता पुनर्विकास परियोजना में प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के लिए नया आवास, एक संयुक्त केंद्रीय सचिवालय और नया सांसद शामिल है। इस परियोजना के तहत दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनरुद्धार भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: संसद में ट्रैक्टर चलकर पहुंचे राहुल गाँधी, कहा- किसानों का संदेश लेकर आया हूं