
पंजाब के सियासी घमासान में कांग्रेस हाईकमान की दखल, सिद्धू सलाहकारो से नाखुश हैं सोनिया
कांग्रेस हाईकमान इस समय सिद्धू और उनके सहयोगियों से नाखुश है। भले ही हाईकमान औपचारिक रूप से कुछ ना कहें मगर जब से सिद्धू के सलाहकार का बयान आया है तब से कांग्रेस हाईकमान सिद्धू के दल से नाखुश बताई जा रही है।
नई दिल्ली : पंजाब में सिद्धू और कैप्टन के बीच के रिश्ते किसी से भी छिपे नहीं है। चुनाव का समय करीब आ रहा है पर अभी भी इन दोनों के बीच एकजुटता नहीं दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि अब यह मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है और कांग्रेस हाईकमान इस बार इस मामले में बहुत गंभीरता से ले रही है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान इस समय सिद्धू और उनके सहयोगियों से नाखुश है। भले ही हाईकमान औपचारिक रूप से कुछ ना कहें मगर जब से सिद्धू के सलाहकार का बयान आया है तब से कांग्रेस हाईकमान सिद्धू के दल से नाखुश बताई जा रही है। इसलिए माना जा रहा है कि जैसे ही सिद्धू की कैप्टन के खिलाफत करने की बात हाईकमान तक पहुंचते ही सिद्धू का दायरा सीमित करने की कोशिश शुरू कर दी गई।
बताया जा रहा है कि मामले को इतनी गंभीरता से लिया जा रहा है कि खुद सोनिया गांधी इसके ऊपर नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि जबसे सिद्धू को अध्यक्ष पद की कुर्सी दी गई तब से ही वह कैप्टन के खिलाफ पार्टी में फूट डाल रहे हैं जो कि हाईकमान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। अब देखना यह है कि क्या सिद्धू हार मानेंगे या अपनी जिद पर अड़े रहेंगे ?
यह भी पढ़ें: बेटे के चलते चर्चा में आए मुन्नवर राणा, बेटे ने लगाई हमले की तहरीर