कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कही ये बात !
दीपिका पांडे ने इस बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साढे 4 साल में सीएम की नियुक्ति कर भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि उनकी डबल इंजन की सरकार हर विषय में फेल हो गई है।
नई दिल्ली : आज उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वराज आश्रम में पदाधिकारियों संघ बैठक कर इसे ऐतिहासिक बनाने का ऐलान किया। दीपिका ने इस बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साढे 4 साल में सीएम की नियुक्ति कर भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि उनकी डबल इंजन की सरकार हर विषय में फेल हो गई है।
महिलाओं पर अत्याचार के अलावा महंगाई की मार, किसान व रोजगार के नाम पर युवाओं को यह सरकार लगातार ठग रही है। ऐसे में कांग्रेस ने जनता कामन परिवर्तित करने के लिए इस परिवर्तन यात्रा को निकालने का फैसला लिया है।
खटीमा में आगामी 3 सितंबर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 4 सितंबर को नैनीताल होकर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस यात्रा के संदर्भ में पहली बार हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस किस्सा प्रभारी दीपिका पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश देने साथ सुझाव भी लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खटीमा के शहीद स्मारक से शुरू होने वाली है यात्रा 6 सितंबर को रुद्रपुर में समाप्त होगी।
इस यात्रा के दौरान कांग्रेस आम लोगों तक सरकार की कविताएं पहुंचाएगी। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह रावत व प्रोफेसर जीतराम ने भी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा। जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि हर विधानसभा के कार्यकर्ता अपने यहां से बाइक रैली निकाल यात्रा का स्वागत करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी सरिता नेतफलांग, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, महानगर अध्यक्ष राहुल व पीएसी मेंबर भागीरथ बिष्ट के साथ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
वहीं, जब मीडिया ने दीपिका से कांग्रेस कुछ और दूसरी पार्टी में गए नेताओं की वापसी पर सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दरवाजे सभी लोगों के लिए खुले हैं। मगर अंतिम फैसला हाईकमान स्तर से ही होगा। वहीं, सीएम पद के लिए नए चेहरे को लेकर फैसला विधायक करेंगे। समय आने पर चेहरा भी तय हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: भाविनाबेन पैरालंपिक टीटी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय बनी