Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ थाने में दर्ज हुई शिकायत

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत की है। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

आकाश ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह और अन्य व्यक्तियों को एआईसीसी, अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा की गई है।

यह भी पढ़ें : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी

यह कृत्य सांप्रदायिक विद्वेष और नागरिक असंतोष पैदा कर हिंसा को बढ़ावा दे सकता है। थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित को मंगलवार गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण इलाके के ग्राम सुमा निवासी सच्चिदानंद जायसवाल (21) ने करीब सोलह साल की एक नाबालिग को 24 फरवरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस दौरान उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

नाबालिग के स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। तब पता चला कि आरोपित ने मोबाइल से नाबालिग से संपर्क कर प्यार करने का इजहार करते हुए शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। फिर रायपुर के किसी मंदिर में माला पहनाकर मांग भर कर शादी कर पत्नी के रुप में नेवरा स्थित किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को मुक्त कराया। मामले में धारा 366, 376, 4 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम कर आरोपित सच्चिदानंद जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: